CRIME

जानलेवा हमला मामले के दो आरोपित गिरफ्तार, औजार बरामद

जानलेवा हमला मामले में गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपितों का छाया चित्र

प्रयागराज, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित खीरी थाने की पुलिस टीम शुक्रवार को जानलेवा हमला मामले में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित प्रयागराज के खीरी थाना क्षेत्र के सलैया खुर्द गांव निवासी अकबर अली उर्फ मुन्नन पुत्र इमामुद्दीन उर्फ नच्चे और कोरांव थाना क्षेत्र के कोयलहा गांव निवासी ओलमाय मो. उर्फ मुन्नू पुत्र अब्दुल मजीद है। दोनों के खिलाफ खीरी थाने की पुलिस टीम ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की। पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस टीम उनके कब्जे से एक लाठी और एक लाइसेंसी बंदूक बरामद किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top