
रायपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित नशीली सिरप सप्लाई करने वाले मेडिकल संचालक व सहसंचालक को आज गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में सूजा कुरैशी निवासी न्यू आदर्श नगर पद्मनाभपुर दुर्ग, उदित शर्मा निवासी स्मृति नगर सुपेला दुर्ग है। पूर्व में तीन आरोपितों के कब्जे से कुल 100 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप जब्त किया गया था, जिसकी कुल कीमत 25 हजार रुपये है। आरोपित के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपितों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि, रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 25 अगस्त 2025 को थाना कबीर नगर पुलिस द्वारा 3 आरोपितों को 100 नग नशीली के साथ गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में जब्त नशीली सिरप अधिराज मेडिकल मॉडल टाउन भिलाई के लाइसेंस के आधार पर मंगाया गया था, जिसके आधार पर अधिराज मेडिकल के संचालक एवं सह संचालक उदित शर्मा एवं सुजा कुरैशी उर्फ सनी को थाने लाकर पूछताछ की गई। आरोपितों ने मेडिकल लाइसेंस का इस्तेमाल कर लगातार विगत तीन वर्षों से नशीली सिरप का व्यवसाय करना स्वीकार किया गया। नशीली सिरप के क्रय विक्रय से संबंधित किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किया गया। जिस आधार पर नशीली सिरप की व्यवसाय में संलिप्तता पाए जाने पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपितों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
