CRIME

रायपुर : ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोप‍ित गिरफ्तार

आरोपित गिरफ्तार

रायपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । ट्रेक्टर एवं मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने धरदबोचा है। गिरफ्तार आरोप‍ितों को आज बुधवार को न्‍यायालय में पेशकर न्‍याय‍िक र‍िमांड पर भेज द‍िया गया है।

पुल‍िस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ग‍िरफ्तार आरोप‍ित मुकेश साहू निवासी ग्राम खपराडीह बलौदाबाजार, हाल पता कबीर नगर रायपुर, हरजीत सिंह उर्फ रिंकू निवासी तांडीउड़मुड़ पंजाब, हाल पता खारून ग्रीन कॉलोनी कुम्हारी दुर्ग है। आरोपितों से चोरी के चार ट्रेक्टर, दो ट्रॉली एवं सात मोटरसाइकिल जब्‍त किया गया है। जब्‍त मुशरूका की कुल कीमत है लगभग 20 लाख 70 हजार रुपये है । आरोपितों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 205/25 धारा 331(4), 305(ए), 317(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top