CRIME

पैसे लेन-देन विवाद में हत्या, दो अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस क गिरफ्त में आरोपी

कटिहार, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में कटिहार जिला के कुर्सेला थाना पुलिस ने हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते 28 अगस्त को वादी वसंती देवी ने अपने बेटे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वादी ने आरोप लगाया था कि बबलू साह और उसके बेटे मयंक के द्वारा उनके बेटे को गायब करने की आशंका है। इस मामले में कुर्सेला थाना में कांड संख्या 184/25 दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक, कटिहार द्वारा गठित विशेष छापामारी दल ने तकनिकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन किया और 05 सितंबर को मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मयंक कुमार और शंभू शाह शामिल हैं।

मयंक कुमार ने अपने स्वीकृत बयान में स्वीकार किया है कि पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें कुछ अन्य साथियों का नाम आया है। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए छापामारी कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयोग किया गया सामग्री बरामद किया गया है। पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मयंक कुमार (21 वर्ष) पिता बब्लू साह ग्राम आमगाची कुर्सेला वार्ड नंबर 12 थाना कुर्सेला जिला कटिहार और शंभू शाह (45 वर्ष) पिता गणपत ग्राम कटरिया थाना कुर्सेला जिला कटिहार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top