Delhi

छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । नंद नगरी थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी जब्त की है। पुलिस अधिकारी के अनुसार 30 जून को थाना नंद नगरी में एक नाबालिग लड़की द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीड़िता ने बताया कि घटना 4 मार्च 2025 को दोपहर में उस समय हुई जब वह अपनी एक सहेली के साथ शनिवार बाजार रोड स्थित एस.के. गर्ग क्लॉथिंग शॉप के पास टहल रही थी।

लड़की ने बताया कि चार युवक दो बाइक और दो स्कूटी पर सवार होकर उनका पीछा कर रहे थे। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपिताें ने गाली-गलौच की और एक युवक ने उसके चेहरे पर थूक दिया। जिसके बाद सभी वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया।

घटना काे गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों, तकनीकी सुरागों और स्थानीय सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गहन जांच की।

जांच के दौरान एक आरोपित की पहचान सुंदर नगरी निवासी अफनान (19) के रूप में हुई। पूछताछ में अफनान ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपराध में शामिल होने की बात कबूल की।

अफनान से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपित समीर (22) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपितोंकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top