CRIME

लखनऊ : अवैध पटाखा फैक्टरी विस्फोट मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ : विस्फोट मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने रविवार काे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन पर इनाम भी घोषित है। इससे पहले मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गुडंबा थाना प्रभारी प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि बेहटा गांव 31 अगस्त को बेहटा गांव के अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुआ था। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो घायलों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित टीनू उर्फ अली अहमद को गिरफ्तार किया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही थी। रविवार को सह अभियुक्त ग्राम बेहटा निवासी मो. नसीम, और याकूब उर्फ घपलू को स्कार्पियों क्लब के पास से गिरफ्तार किया है। इन पर 25—25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अभियुक्ताें काे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top