Uttrakhand

कोटद्वार में जानलेवा करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

कोटद्वार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पौड़ी गढ़वाल, 15 जून (Udaipur Kiran) । एक व्य​क्ति पर जानलेवा करने वाले दो आरोपितों को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक बीते रोज कोटद्वार निवासी जयदीप भट्ट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुलशन रावत व रजनीश रावत ने उनके साथ पुरानी रंजिश के चलत जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। जिसपर पुलिस ने नाजमद आरोपितों के ​खिलाफ संबं​धित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपितों को ध्रुवपुर गैस गोदाम वाली गली, कोटद्वार से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी लोेकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दरांती भी बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चमोली, शोएब अली, मुख्य आरक्षी सतेंद्र कुमार, आरक्षी प्रेम सिंह शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top