
फरीदाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गौकशी के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-56 पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा गांव बिजोपुर के खेतों में गौकशी की जा रही है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से आरोपी साजिद निवासी जखोपुर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया था व अन्य तीन पुलिस को देख वहां से भाग गये थे। इस बारे में थाना सैक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। साजिद ने बताया था कि वह साबिर, मुस्तकीम व आसिफ के साथ मिलकर गांव बिजोपुर के खेतो में गौकशी कर रहे थे। क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने साबिर व मुस्तकिम निवासी गांव जखोपुर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी भाई हैं तथा मीट बेचने का काम करते हैं। मौके से 150 किलोग्राम गाय का मांस व गौकशी में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए गये थे। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। मामले में आरोपी साजिद व आसिफ को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर