नई दिल्ली, 29 जून (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले की सरोजनी नगर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित एम्फेटामाइन ड्रग्स के साथ दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान कैलाश (33) और फूलचंद (29) के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की बाइक और 142 ग्राम एम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद हुआ है।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल ने रविवार को बताया कि सरोजनी नगर थाना पुलिस इलाके में गश्त पर थी। गुरू गोविंद सिंह मार्ग पर खालसा स्कूल के समीप पुलिस टीम की नजर बाइक पर संदिग्ध हालत में खड़े दो व्यक्तियों पर पड़ी। दोनों एक बैग और पॉलीथिन पैकेट को छिपाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने जांच की तो बैग में एम्फेटामाइन ड्रग्स मिला। बरामद की गई बाइक लाडो सराय इलाके से चोरी पाई गई। पूछताछ में सामने आया कि कैलाश और फूलचंद की मुलाकात रोहिणी जेल में हुई थी। दोनों एक नाइजीरियाई नागरिक से ड्रग्स खरीदकर सप्लाई करते थे।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
