Delhi

ड्रग्स तस्करी के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी दिल्ली में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एएनटीएफ यूनिट ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से डेढ़ किलो से अधिक हेरोइन बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत कई करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जहांगीरपुरी का रहने वाला इंजमाम-उल-हक ड्रग्स की डिलीवरी करने वाला है। सूचना को पुख्ता कर टीम ने स्वरूप नगर एक्सटेंशन और भलस्वा डेयरी के पास घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसके पास से 1259 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच में सामने आया कि इंजमाम जहांगीरपुरी निवासी बाबू खान के साथ मिलकर ड्रग्स की तस्करी करता था। बाबू खान पहले भी हत्या के प्रयास, अवैध शराब तस्करी और लूट जैसे कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है और हाल ही में एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में जमानत पर बाहर आया था। इंजमाम की गिरफ्तारी के बाद बाबू खान फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर उसे भी दबोच लिया।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि दोनों आरोपित लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी सफलता मिली है। आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top