
मीरजापुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित कर जान लेने के आरोप में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मीरजापुर पुलिस द्वारा महिला अपराधों के प्रति त्वरित कार्रवाई की नीति के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार, 17 जून को चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के नीबूपुर गांव निवासी दशमी पटेल ने अदलहाट थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री को दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया गया और अंततः उसकी हत्या कर दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए और क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। बुधवार को उप निरीक्षक हरिनाथ राम व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम परशुरामपुर से दो आरोपियों आशीष पुत्र नरसिंह और सुनीता देवी पत्नी नरसिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
