Jharkhand

जेवर दुकान में चोरी करते दो आरोपित गिरफ्तार

जेवर दुकान में पकड़े गए चोर
जेवर दुकान के बाहर लगी भीड़

रामगढ़, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर के ब्लॉक कार्यालय के पास एक जेवर दुकान में दो शातिर चोर घुस गए। दोनों ने जेवर खरीदने के बहाने कई के जेवरात निकलवाए। इसी दौरान हाथ की सफाई कर कुछ जेवर चुरा लिए। दुकानदार ने उनकी चोरी पकड़ी और स्थानीय लोगों को बुलाकर उन्‍हें पकड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने उन चोरों की पिटाई भी की। पुलिस दोनों चोरों को थाने ले गई है। दोनों की पहचान रजरप्पा थाना क्षेत्र के बढ़की लारी गांव निवासी जितेंद्र साहू और जरंडीह (बोकारो) निवासी विनोद मंडल के रूप में हुई है।

दोनों आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे ब्लॉक के पास स्थित मां ज्वेलर्स दुकान में इसलिए घुसे क्योंकि वहां शाम में काफी भीड़ भाड़ रहती है। त्योहार के समय में भीड़ का फायदा उठाकर वे जेवर की चोरी करने वाले थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top