
पानीपत, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत पुलिस ने नूरवाला के मोहित नगर में वेस्ट कपड़े के गोदाम से नकदी चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम ने आरोपी रमन को गुरुवार रात को मिली सूचना पर दबिश देकर बरसत रोड चुंगी से गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ में अपनी ही कॉलोनी के साथी आरोपी अमन के साथ मिलकर 13 सितंबर की रात नूरवाला के मोहित नगर में एक गोदाम के ऑफिस से 76 हजार रूपए चोरी करने बारे स्वीकारा था। चोरी की वारदात बारे थाना तहसील कैंप में सैनी कॉलोनी निवासी सत्यनारायण की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी रमन को शुक्रवार को न्यायायल में पेश किया जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के साथ ही शनिवार को दूसरे आरोपी अमन को नूरवाला अड्डे से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन दोनों ने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए शार्टकट तरिके से पैसे कमा ने की साजिश रचकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने चोरी की 76 हजार की नगदी में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बचे 3500 रूपए बरामद कर शनिवार को आरोपी रमन को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी अमन को पूछताछ के बाद न्यायायल में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
