CRIME

10 किलो चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

चांदी के जेवर चुराने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित दानिश और अनुज ऊर्फ पप्पू। को

मुरादाबाद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित हरथला में एक शराब की दुकान से 10 किलो चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में मंगलवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य दो आरोपितों की तलाश जा रही है।

थाना सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि थाना क्षेत्र की हरथला निवासी राजीव वर्मा ने चार दिन पूर्व दर्ज कराए केस में बताया था कि उनकी सोने चांदी के जेवर की दुकान है। 10 जुलाई की रात वह अपने दोस्त थाना क्षेत्र के हड्डी मिल हरथला निवासी दानिश, प्रतीक विहार निवासी अनुज ऊर्फ पप्पू और थाना कुंदरकी क्षेत्र निवासी शकील के साथ बैठा हुआ था। अगले दिन सुबह जब उसने दुकान खोली तो दुकान में से 10 किलो चांदी गायब थी। राजीव वर्मा ने बताया था कि उन्होंने आरोपित रवि गर्ग और उसके साथियों से चांदी के जेवरात वापस लौटने को कहा तो वह धमकी देने लगे।

थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि राजीव वर्मा की तहरीर के आधार पर आरोपित रवि गर्ग, दानिश, अनुज ऊर्फ पप्पू और शकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज मामले में दानिश और अनुज ऊर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इनके पास से अभी कुछ बरामद नहीं हुआ है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top