
हरिद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गाँव रायपुर में युवक पर चाकू से हमला करने की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
पुलिस के अनुसार, बीती 8 जुलाई को रायपुर लक्सर निवासी खलील ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसके बेटे सोनू पर आरोपित बाजिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से जानलेवा हमला किया। गंभीर रूप से घायल सोनू को इलाज के लिए रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
क्षेत्राधिकारी लक्सर ने वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला के नेतृत्व में एक टीम गठित की, जिसने लगातार दबिशें देकर दोनों आरोपितों बाजिद पुत्र असलम व सद्दाम पुत्र खलील को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध चाकू भी बरामद किया है, जो वारदात में इस्तेमाल हुआ था। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
