Delhi

सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने के मामले में पकड़े गए आरोपित की फोटो

नई दिल्ली, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण जिले की स्पेशल स्टाफ ने हथियारों की अवैध तस्करी और सप्लाई चेन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान दीपक उर्फ गांजा और मोहम्मद उमर उर्फ सबलू के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 देसी कट्टा, 2 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस और 1 तलवार बरामद की है। इस संबंध में थाना संगम विहार में मामला दर्ज किया गया है।

दक्षिण जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने मंगलवार को बताया कि 13 सितंबर को पुलिस टीम को इनपुट मिला कि एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर हथियार दिखा रहा है। पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय निगरानी के जरिए संदिग्ध की लोकेशन क्राउन प्लाजा, ओखला के पास चिन्हित की और गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपित मोहम्मद उमर उर्फ सबलू को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर डीडीए पार्क, संगम विहार से एक देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उमर ने खुलासा किया कि उसने यह हथियार दीपक उर्फ गांजा से लिया था। तुरंत छापेमारी कर पुलिस ने दीपक को भी दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर आईटीबीपी कैंप, संगम विहार के पास डीडीए पार्क से 2 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 1 तलवार बरामद की गई, जिन्हें उसने नीले कपड़े के बैग में पत्थर के नीचे छिपाकर रखा था। दीपक ने पूछताछ में बताया कि उसका नेटवर्क संगम विहार निवासी नरेंद्र और बिंदु से जुड़ा है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top