Madhya Pradesh

गौवंश वध एवं गोमांस का विक्रय करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

सिवनी 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की बरघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरीकला में फईम खान अपने साथी के साथ मिलकर घर के पीछे कोठे (छपरी) में गौवंश को मारते हुए पकड़ा गया है। जिसके बाद इन दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश कर रविवार को जेल भेज दिया गया।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ललित गठरे ने इस संबंध में सोमवारी काे बताया कि ग्राम भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम बोरीकला निवासी फईम खान के घर दबिश दी गई। सिवनी पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर दीवार के ऊपर से झांककर देखा ताे फईम खान के घर के पीछे कोठे (छपरी) में दो व्यक्ति गौवंश वध करते दिखाई दिये। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति दीवार कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। मौके पर फईम (47) पुत्र कयुम मुसलमान निवासी बोरीकला ने पूछताछ में बताया कि पुलिस को देखकर भागने वाला नब्बू मुसलमान निवासी उर्दू स्कूल के सामने बोरीकला निवासी है।

पुलिस ने मौके पर दो प्लास्टिक की बोरियों में फईम खान के कब्जे से 112.98 किलो गोमांस, गोमांस काटने में प्रयुक्त हथियार एवं एक स्कूटी क्र. एमपी-22 जेड.डी. 8415 को जब्त किया। आरोपित ने बताया कि काटा गया गोमांस को उसके द्वारा स्कूटी क्रमांक एमपी-22 जेडडी 8415 की डिक्की में रखकर उसे जनता नगर डूंडासिवनी निवासी अरमान पुत्र सादिक खान को बेच सके। आरोपित ने बताया कि वह अरमान खान को अक्‍सर गोमांस बेचता है।

पुलिस ने आरोपित फईम खान, अरमान खान एवं नब्बू खान के विरूद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपित फईम खान एवं अरमान खान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं पुलिस फरार आरोपित नब्बू पुत्र नसीम खान निवासी बोरीकला की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपित फईम खान का आपराधिक रिकार्ड है, उस पर जुआ के प्रकरण हैं। फिलहाल, गोवंश वध, पशुओं के प्रति क्रूरता के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बरधाट निरीक्षक मोहनीशसिंह बैस, सउनि. सुबोध मालवीय, सउनि. विपिन सेमुअल, प्र.आर. शेखर बघेल प्र. आर. दीपक पवार, प्र.आर. सुखराम उइके, प्र.आर. रविकांत, आरक्षक उमेन्द्र, प्रदीप, अनिल, राजेश, उलेश संजू, केसरीनंदन का विशेष योगदान रहा।

———————–

(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Most Popular

To Top