Haryana

पानीपत में हनीट्रेप के जरिए एक युवक से दाे लाख की वसूली, दो आरोपित गिरफ्तार

पानीपत में हनी ट्रैप मामले के आरोपी पुलिस हिरासत में

-आरोपिताें के कब्जे से ऐठी गई राशि में से 40 हजार रूपए व गाड़ी बरामद

पानीपत, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने हनीट्रेप के जरिए एक युवक से दाे लाख रुपये की जबरन वसूली के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 40 हजार रुपये और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की, साथ ही दोनों आरोपिताें को चार दिन की रिमांड पर लिया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हर्षित गोयल ने बताया कि थाना माडल टाउन में एक कॉलोनी निवासी युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके फोन पर 5 अगस्त को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसने कहा कि वह पिंकी बात कर रही है। उसने महिला को कहा वह उसको नहीं जानता। फिर महिला ने कहा उसके पास से वह कई साल पहले दूध लेती थी। इस बातचीत के बाद एक दिन पिंकी उसे होटल में ले गई और शराब मंगाकर पी और बाद में अश्लील हरकते करने लगी।पूछताछ में आरोपित राकेश ने पुलिस को बताया उसकी असंध रोड स्थित एक प्राईवेट हॉस्पिटल में लैब है। करीब 10 दिन पहले पीड़ित युवक हॉस्पिटल में आया था। जहां उन दोनों की दोस्ती हो गई और उसने पीड़ित युवक का मोबाइल नंबर ले लिया था। उसकी पिंकी, सुमित व कुलदीप हवलदार के साथ भी दोस्ती थी। उसने साथी आरोपिताें के साथ मिलकर युवक को झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर पैसे ऐठने की साजिश रची। इसके बाद सभी ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपिताें राकेश व सुमित को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के साथ आरोपिताें के कब्जे से ऐठी गई राशि में से 40 हजार रूपये व वारदात में प्रयुक्त एक कार बरामद कर वीरवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर दोनों आरोपिताें – राकेश व सुमित को न्यायालय में पेश कर और चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने बताया कि अन्य आराेपिताें – पिंकी व कुलदीप फरार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top