CRIME

युवक काे आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी

फिरोजाबाद, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । खैरगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को आत्महत्या के लिए युवक काे प्रेरित करने वाले दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि 28 जून को विद्यालय की साफ-सफाई को लेकर नगला डहर निवासी पिन्टू उर्फ प्रेम सिंह व सतीश ने गौरव के साथ गाली गलौज की थी। इस कारण वह मानसिक रूप से तनाव में था और विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। गौरव के परिजनों ने पिंटू उर्फ प्रेम सिंह व सतीश के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस उनकी तलाश में थी। रविवार काे एक सूचना के बाद वांछित आरोपित पिंटू उर्फ प्रेम सिंह व सतीश को कलूपुरा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया है। इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

———–

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top