फरीदाबाद, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेक्टर-10 में राजस्थान सेवा सदन के बाहर एक युवक को सिक्योरिटी गार्ड ने चोर समझकर पीटा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक युवक विकास, सेक्टर-81 का रहने वाला था और अपने पिता से मिलने जा रहा था जो सेवा सदन में सिक्योरिटी गार्ड हैं। परिजनों का आरोप है कि मारपीट के दौरान युवक पर चाकू से भी वार किया गया। सेक्टर 11 थाना पुलिस के अनुसार, सेक्टर-81 में रहने वाला विकास (26) घरों में सफाई का काम करता था। उसकी शादी 11 साल पहले पलवल निवासी लडक़ी से हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं। शनिवार रात को वह पलवल स्थित अपनी ससुराल में गया था। वहां से वापस आते समय अपने पिता भरतपाल से मिलने के लिए राजस्थान सेवा सदन जा रहा था। उसके पिता सेवा सदन में सिक्योरिटी गार्ड हैं। रात को वह वहीं सोते हैं। देर रात विकास को सेक्टर के मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड ने विकास को रोक लिया और चोर समझ लिया। विकास ने सिक्योरिटी गार्ड को बताया था कि वह अपने पिता से मिलने जा रहा है। आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड ने विकास की एक नहीं सुनी और डंडे से पीटते रहे। जिससे विकास घायल हो गया और वहीं सडक़ किनारे गिर गया। सिक्योरिटी गार्ड उसे वहीं पड़ा छोड़ चले गए। बाद में उसकी मौत हो गई। एक सिक्योरिटी गार्ड ने मोबाइल से विकास को पीटते हुए वीडियो बना लिया। जिसमें विकास को कहा जा रहा है कि कबूल करो तुम चोर हो। विकास के पास के कुछ चाबियों के मिलने की भी बात कही जा रही है। गार्ड बोल रहे हैं कि इसके पास चोर चाबी है और ये चोरी करने के लिए घुसा था विकास के पिता भरतपाल ने बताया कि रात को वह अंदर सो रहा था। रविवार सुबह दूसरे सिक्योरिटी गार्ड ने उसे बताया कि सेक्टर के गेट पर बाहर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जब उसने नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि वह उसके बेटे का शव है। उसने बताया कि पहले भी कई बार वह उसके पास सोने के लिए रात के समय आ जाता था। सेक्टर 7 थाना की पुलिस ने इस मामले में दो सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत ले लिया है। पुलिस दोनों से अभी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
