Haryana

पानीपत:घर में घुसकर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने पर दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस हिरासत में जानलेवा हमला करने वाले आरोपी

पानीपत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत पुलिस ने घर में घुसकर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने मामले में दो आरोपियों को बुधवार रात रोहतक बाईपास से गिरफ्तार किया है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने मामले में नामजद फरार अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके साथी आरोपी सींक गांव निवासी सुमित उर्फ बिहार उर्फ गंजा का सींक गांव में शराब ठेका है। आरोपी राहुल उर्फ गंजा ठेकेदार सुमित का दोस्त है और आरोपी रोहित उर्फ गोलू ठेके पर काम करता है।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया वर्ष 2024 में सींक निवासी साहिल पुत्र तेजबीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमारे दोस्त वंश पर पिस्तौल से जांनलेवा हमला किया था। ठेकेदार सुमित उर्फ बिहारी की साहिल के परिवार के साथ रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते 14 सितंबर को उन्होंने साहिल व बिजेंद्र के घर घुसकर जांनलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। गांव निवास सुमित, राहुल उर्फ गंजा, अजय, वंश, अंकित, विनय व सोनीपत के ठगराना गांव निवासी अंकित व जीन्द के पढाना निवासी दीपक उर्फ जाफर वहा आए और गाली गलौच करते हुए उनके भांजे रितेश को थप्पड़ मारा।

इनका साथी रोहित उर्फ गोलू घर से पिस्तौल लेकर आया। उक्त सभी आरोपी गेट को धक्का मारकर अंदर घूस गए, रोहित उर्फ गोलू ने जांन से मारने की नीयत से सीधा फायर किया। उन्होंने साईड में होकर अपनी जांन बचाई, गोली दिवार में जाकर लगी। वारदात को अंजाम देकर खाली खोल उठा सभी आरोपी जांन से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। थाना मतलौडा में बिजेंद्र की शिकायत पर 9 नामजद आरोपियों के अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top