
फरीदाबाद, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 93 लाख 51 हजार रुपए की धोखाधड़ी मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस टीम ने मंगलवार को खाताधारक व खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ओजोन पार्क अपॉर्टमेंट, सेक्टर 86 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 1 जुलाई 2024 को उसे व्हाट्सएप पर एक ग्रुप में जोड़ा गया। जहां पर ठगों द्वारा निवेश के लिए टिप्स दिये जाते थे। इसके बाद उसे प्री-मार्केट ट्रेडिंग व अमेरिकी बाजार में निवेश करने के लिए डायवा सिक्योरिटी एआई स्मार्ट डिमेंट पर खाता खोलने के लिये कहा गया। शिकायतकर्ता ने ठगों के कहने के अनुसार डीमैट अकाउंट ओपन किया और खाता की जॉच के लिए पहले दस हजार रुपए का निवेश किया और उसमें से एक हजार रुपए निकाले। जिसके बाद वह आश्वस्त हो गया और उसने कुल 93 लाख 51 हजार रुपए का निवेश किया। जिसके कुछ समय बाद उसकी बाते ठगों से होनी बंद हो गई। उसे अहसास हुआ की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अंकित निवासी गाँव गोरी गामा जिला वैशाली, बिहार हाल टीसी कैम्प, नजदीक पेसिफिक माल, राजौरी गार्डन, नई दिल्ली वेस्ट व अमित कुमार निवासी रघुवीर नगर, नई दिल्ली वेस्ट को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अंकित खाताधारक है जिसने अपना खाता अमित को दिया था और उसने इस खाता को आगे दे दिया था। अंकित के खाता में ठगी के 8 लाख रूपये आये थे। अंकित दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता है तथा अमित फूट वियर की दुकान पर काम करता है। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
