
फरीदाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ में गांधी कॉलोनी निवासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके ऑनलाइन रिव्यु करके पैसे कमाने बारे टेलिग्राम पर एक मैसेज आया। जिसके बाद उसे शेयर मार्केट में निवेश करके ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया गया और फिर उसने लालच में आकर 40 हजार रूपये ठगों के बताये गये खाता में डाल दिए। फिर उसे कहा गया की लाभ सहित पैसे निकाने के लिए पहले 96 हजार 315 रुपये खाता में डालने होंगे तथा ये पैसे डालने के बाद भी वह पैसे नहीं निकाल पा रही थी। जिसके लिए ठगों ने और पैसों की मांग की जिसपर उसने और पैसे देने से मना कर दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ ने कार्रवाई करते हुए सतेन्द्र (26) पुत्र राजेश निवासी गांव मऊ गुरुग्राम व गंगा सिंह (19) निवासी गांव ओलिया जिला जोधपुर राजस्थान हाल सुखराली, गुरुग्राम को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गंगा सिंह ने सतेंद्र का खाता लेकर आगे दिया था जिसके खाता में ठगी के 96 हजार 315 रूपए में आये थे। सतेंद्र गुरूग्राम में प्राइवेट कम्पनी में काम करता है वही गंगा सिंह बेरोजगार है। आरोपी सतेंद्र को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है व गंगा सिंह को अदालत में पेश किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
