
फरीदाबाद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 24 लाख रुपये की ठगी मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने दो खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 37 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके व्हॉट्सएप पर एक लिंक आया जिस पर क्लिक करते ही वह एक ग्रुप में जुड गया। जहां उसे शेयर खरीदने के लिए टिप्स दिये जाते थे। जिसके बाद उसने शेयर मार्केट में विभिन्न ट्रांजेक्सन के जरिए कुल 24 लाख रुपये निवेश किए। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापिस नही मिला। जिस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल में ठगी कि धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामलें में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल कि टीम ने देवेंद्र(36) व निखिल लूथरा(26) निवासी नजफगढ नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने टेरा प्लस प्राईवेट लिमिटेड फर्म का करंट खाता खुलवाया हुआ था। जिस खाते में ठगी के छह लाख 20 हजार रुपये आए थे। दोनों आरोपी 12वीं पास है व रैपिडो में काम करते है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
