
-आभूषण समेत विभिन्न चोरी की वस्तुएं बरामद
गुवाहाटी 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के बेलतला बोरगांव स्थित आयकर कॉलोनी, महिला समिति कंपाउंड के पास सोने के आभूषणों और नकदी की चोरी के संबंध में एक शातिर चोर और उससे चोरी के सामान खरीदने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। असम पुलिस के प्रवक्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार सोने के आभूषणों और नकदी की चोरी के संबंध में पीड़ित द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए बशिष्ठ थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित आकाश सरकार (19, कामरूप मेट्रो) को हातीगांव थानांतर्गत मणिकांचन पथ, लखीमी नगर से गिरफ्तार किया आरोपित के घर से एक काली टी-शर्ट, एक काली ट्रैक पैंट, एक जोड़ी काले क्रॉक्स सैंडल बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित ने पूछताछ में खुलासा किया कि चोरी का सामान लोखरा स्थित एक आभूषण की दुकान को बेचा गया था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए, गोरचुक पुलिस थानांतर्गत लोखरा न्यू नोटराज ज्वेलरी स्टोर में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने चोरी की संपत्ति के कथित प्राप्तकर्ता संजय बसाक (40, कामरूप मेट्रो, स्थायी निवासी बरपेटा जिला) और रतन हलोई (26, कामरूप मेट्रो, स्थानीय निवासी नलबाड़ी) को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की विभिन्न वस्तुओं को बरामद किया है।
बरामद और जब्त की गई वस्तुओं में 19.27 ग्राम संदिग्ध सोना (जिसमें 1 चेन, 1 लॉकेट, 3 झुमके आदि शामिल हैं), 6 जानवरों के दांत, 663.32 ग्राम संदिग्ध चांदी, थोड़ी मात्रा में संदिग्ध सोने का चूरा, 35 संदिग्ध चांदी की अंगूठियां, दो मोबाइल हैंडसेट, नटराज ज्वैलर्स के नाम से एक पीले रंग की किताब, दो गैस कटर, दो गैस पाइप और एक रेगुलेटर शामिल है।——–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
