Delhi

ऑटो चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपित गिरफ्तार

हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपितों की फोटो

नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के आरके पुरम थाना क्षेत्र में ऑटो चोरी के शक में एक युवक राज कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपित सुशील कुमार (22) और अमित (19) को गिरफ्तार किया है। दोनों मजदूर कैंप, सेक्टर-1, आरके पुरम के निवासी हैं। पुलिस ने चोरी का ऑटो भी बरामद कर लिया है।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल ने सोमवार को बताया कि 30 मई को सुशील ने अपने ऑटो चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी। एक जून की रात करीब 1:20 बजे सुशील के परिचित मंजीत चावला ने सरोजिनी नगर के सीएनजी पंप पर चोरी का ऑटो देखा, जिसे राज कुमार चला रहा था। मंजीत ने अन्य ऑटो ड्राइवरों की मदद से राज कुमार को पकड़ लिया और सुशील को सूचना दी। सुशील, अमित और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और राज कुमार को मजदूर कैंप ले जाकर लात-घूंसे व डंडों से बेरहमी से पीटा। बेहोश होने पर उसे छोड़कर फरार हो गए। इधर, दो जून को राज कुमार की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।

इंस्पेक्टर रविंदर कुमार त्यागी की अगुआई में पुलिस ने जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर सुशील व अमित को गिरफ्तार किया। इससे पहले मंजीत चावला, अभिषेक शुक्ला, अनिल कुमार और अमन को गिरफ्तार किया जा चुका था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top