
नई दिल्ली, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली भारतीय मुद्रा छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस संबंध में गिरोह के दो सदस्यों अदनान और दानिश को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से कुल 44,500 की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गई है जोकि 100 और 200 के नोटों में थी। इसके अलावा रंगीन प्रिंटर, पेपर शीट्स, कटर और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।
स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक के अनुसार स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि दिल्ली और पश्चिम उप्र में 100 के नकली नोट चलन में लाए जा रहे हैं। जांच के दौरान पता चला कि उप्र के अमरोहा जिले में नकली नोट छापने की फैक्टरी संचालित हो रही है। सूचना को पुख्ता करने के बाद स्पेशल सेल की टीम ने आरोपितों की पहचान अदनान और दानिश के रूप में की, जो अमरोहा के रहने वाले हैं।
इस बीच
पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपित अदनान नकली मुद्रा की एक खेप दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके में डिलीवरी देने आएगा। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों 30,000 की नकली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया।
अमरोहा में छापेमारी और दानिश की गिरफ्तारीअदनान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने अमरोहा में दानिश के घर पर छापा मारा। वहां से 14,500 की नकली मुद्रा, रंगीन प्रिंटर, पेपर शीट्स, कटर, और हरा टेप बरामद किया गया, जिसका उपयोग नोटों की छपाई में होता था।
डीसीपी के अनुसार स्पेशल सेल अब गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में लगी है। यह पता लगाया जा रहा है कि नकली नोटों की सप्लाई किन-किन क्षेत्रों में की गई थी और क्या इसमें कोई बड़ा नेटवर्क भी शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
