Haryana

पलवल में दो फरार बदमाश गिरफ्तार, एक पर था इनाम; दूसरा सात मुकदमों में वांछित

पलवल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी पर पुलिस अधीक्षक पलवल ने इनाम घोषित किया था, जबकि दूसरा हत्या के प्रयास समेत सात गंभीर मामलों में वांछित था। दोनों आरोपियों को संबंधित थानों की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी मुश्ताक वर्ष 2022 में थाना बहीन में दर्ज दुष्कर्म के मामले में फरार था। पुलिस अधीक्षक पलवल ने उसकी गिरफ्तारी पर 22 फरवरी 2025 को पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ टीम ने साइबर तकनीक की मदद से मुश्ताक को नूंह जिले के माडीखेड़ा गांव से गिरफ्तार कर थाना बहीन पुलिस को सौंप दिया।

वहीं दूसरा आरोपी प्रेम सिंह उर्फ टल्लू, निवासी बढ़राम गांव है। उस पर हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और एससी-एसटी एक्ट सहित सात मामले दर्ज हैं। इनमें पाँच मुकदमे चांदहट थाने में, एक सदर थाने में और एक हसनपुर थाने में दर्ज हैं। एसटीएफ टीम ने प्रेम सिंह को सौंदहद गांव से दबोच लिया। एसटीएफ इंचार्ज अनिल छिल्लर ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई में टीम को सफलता मिली। आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना चांदहट थाना व सीआईए होडल को दे दी गई है। आगे की कार्रवाई होडल सीआईए द्वारा की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top