सोनीपत, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
जिले के गोहाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक के साथ रविवार को लूट हो गई। यह लूट बाइक
पर आए तीन युवकों द्वारा की गई। भागते समय लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले
कर दिया, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोहतक
जिले के गांव नांदल निवासी प्रमोद उर्फ भोलू ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक पर चालक
है।
28 सितंबर को वह अपने मालिक दीपक और नवीन की ट्राला गाड़ी में घेवरा से दिल्ली
चावल लोड करके पेहवा जा रहा था। दोपहर करीब दो बजे गोहाना के पास गाड़ी में तकनीकी
खराबी आ गई। उसने अपने मालिकों को सूचित किया। इसके बाद दीपक और नवीन गाड़ी को मरम्मत
के लिए ट्रक यूनियन पानीपत रोड गोहाना में खड़ा करके उसे गाड़ी के पास छोड़कर चले गए।
प्रमोद
ने बताया कि रात वह सड़क पर शौच करके वापस गाड़ी की तरफ लौट रहा था। तभी तीन व्यक्तियों
मोटरसाइकिल पर आकर उसे पकड़ लिया और उसकी पजामी की दाहिनी जेब से 9-10 हजार रुपए जबरन
निकाल लिए। इनमें से दो आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर गोहाना की तरफ भाग गए। प्रमोद ने
पीछा करते हुए लोगों की मदद से तीसरे आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम
महेन्द्र, निवासी गांव पुट्ठी, जिला हिसार का रहने वाला है। फरार साथियों के नाम प्रवीन
निवासी कटवाल गोहाना और बन्टी निवासी देवीपुरा बताए। पुलिस
ने प्रमोद की शिकायत पर महेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों प्रवीन और
बन्टी की तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
