
वाराणसी, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में लल्लापुरा मोहल्ले के बीस नाबालिगों ने बिना प्रशासनिक अनुमति के आई लव मोहम्मद जुलूस निकाला। इस जुलूस के निकालने के बाद सिगरा थाना क्षेत्र की एलआईयू सक्रिय हुई और जुलूस का वीडियो बरामद किया।
मंगलवार को मोहम्मद जुलूस निकालने वाले बीस नाबालिगों के विरुद्ध सिगरा थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई।
लल्लापुरा निवासी सलीम ने बताया कि जुलूस निकालने का मामला सोमवार की रात का है। मोहल्ले के बच्चों और नौजवानों ने मिलकर हाथों में तख्ती लेकर जुलूस निकाला। तख्ती पर आई लव यू मोहम्मद लिखा हुआ था। यह जुलूस मोहल्ले के एक छोर से दूसरे छोर तक गया। उसे देखकर मुसलमान भाइयों ने इसे जमकर सराहा।
सिगरा थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सिगरा थाना क्षेत्र की लल्लापुरा चौकी में लगभग 15- 20 नाबालिग बच्चों ने ट्रॉली पर डीजे लगाया और जोर-जोर से आई लव मोहम्मद बैनर के नारे लगाए। नाबालिगों ने एक माहौल बनाने का प्रयास किया। इस जुलूस की अनुमति भी नहीं थी। इस सम्बंध में एलआईयू की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर सभी की पहचान कराई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
