
जालौन, 29 जून (Udaipur Kiran) । उरई काेतवाली थाना से वांछित एक महिला अपराधी काे पुलिस ने रविवार काे गिरफ्तार किया है। उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घाेषित था। अभियुक्ता पर वेश्यावृत्ति, जुआ खिलाने, झूठे मामलों में लोगों को फंसाने और अन्य गंभीर आरोप लगे हैं।
क्षेत्राधिकारी नगर उरई अर्चना सिंह ने बताया कि उरई काेतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय काे सूचना मिली कि अपराधी महिला जिस पर इनाम है वाे इलाके में घूम रही है। अगर सही समय पर पुलिस पहुंचती है ताे उसे पकड़ा जा सकता है। इस पर काेतवाली प्रभारी ने टीम के साथ राजेन्द्र नगर चौकी के पास पहुंच कर महिला काे गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम नीलेश उर्फ नीलू परिहार है जाे राजेन्द्र नगर, उरई के अजनारी राेड के पास की रहने वाली है। उसके पति का देहांत हाे चुका है। उसके खिलाफ वेश्यावृत्ति, जुआ खिलाने, झूठे मामलों में लोगों को फंसाने समेत कई आराेप है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।—————–
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
