
मुंबई में गणेशोत्सव का रंग निराला होता है। हर साल की तरह इस बार भी शहर के सबसे प्रसिद्ध और आस्था के केंद्र माने जाने वाले लालबागचा राजा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आम भक्तों के साथ-साथ फिल्मी जगत की नामी हस्तियां भी बप्पा के दरबार में आकर अपनी श्रद्धा अर्पित कर रही हैं। इसी कड़ी में अभिनेता तुषार कपूर भी बप्पा के चरणों में मत्था टेकने पहुंचे।
तुषार कपूर ने लालबागचा राजा के दर्शन करने के बाद अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने पंडाल से कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे गणपति बप्पा के दर्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं। अपने पोस्ट में तुषार ने भावुक अंदाज़ में लिखा, इस बार हमने भारी भीड़ से होकर लालबागचा राजा तक पहुंचने का साहस किया। बप्पा ने दर्शन दे दिए और हमेशा की तरह इस सफर को सार्थक बना दिया। उनके इस संदेश ने न सिर्फ उनकी आस्था को बयां किया, बल्कि भक्तों की भावनाओं को भी छू लिया। तुषार की इस पोस्ट पर फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया। कमेंट सेक्शन में लोगों ने गणपति बप्पा मोरया लिखकर अपनी श्रद्धा ज़ाहिर की, वहीं कई प्रशंसकों ने तुषार के भक्ति भाव की सराहना की।
तुषार कपूर की बात करें तो वे बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और विविध भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ी है। उन्होंने ‘गोलमाल’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘गुड बॉय बैड बॉय’, ‘ढोल’, ‘कुछ तो है’, ‘शोर इन द सिटी’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ और ‘सिम्बा’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। सिर्फ अभिनय ही नहीं, तुषार कपूर ने बतौर निर्माता भी अपनी पहचान बनाई है। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी कई फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अपनी फिल्मों के माध्यम से उन्होंने यह साबित किया है कि वे सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक समझदार फिल्ममेकर भी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
