HimachalPradesh

सहकारिता सम्मेलन: हमीरपुर में स्थापित होगा हल्दी पार्क, जहां किसान बेच सकेंगे अपनी हल्दी: चंद्रशेखर

सहकारिता माह के दौरान विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।

मंडी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी हिम गंगा परियोजना के अंतर्गत जिला सहकारी संघ मंडी और विकास खंड धर्मपुर की दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सौजन्य से एक भव्य सहकारिता सम्मेलन का आयोजन लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, बनेहरडी में किया गया। इस कार्यक्रम में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय चंद्रशेखर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि जिला मंडी के सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं और उप-निदेशक पशुपालन मंडी सहित अन्य अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर धर्मपुर विकास खंड की 14 नव गठित सहकारी समितियों खाला क्षेत्र ने भाग लिया।

विधायक चंद्रशेखर ने जाजर सोसायटी की सराहना करते हुए बताया कि उनका दूध अब सीधे मंडी स्थित चक्कर मिल्क फेड को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2015 से पहले धर्मपुर मुख्यालय मात्र पशु डिस्पेंसरी ही था जिसे पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा अपग्रेड कर सब वेटनरी ऑफिस का दर्जा प्रदान किया गया था। उन्होंने सहकारिता आंदोलन के इतिहास को याद करते हुए बताया कि वर्ष 1904 में जिला ऊना से एक किसान ने बड़े जमींदारों के खिलाफ आवाज उठाकर सहकारिता की नींव रखी थी।

विधायक ने जानकारी दी कि इस समय मंडी के चक्कर केंद्र में 70 हजार लीटर दूध पहुंच रहा है, जिसमें से मात्र 250 लीटर दूध धर्मपुर से जाता है। जिससे भविष्य में 20 गुणा बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 51 रुपए और भैंस के दूध का 61 रुपए प्रति लीटर निर्धारित किया है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक बल मिल रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में चिलिंग प्लांट गीयून में लगाया गया था, जो आज तक बंद रहा । उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो भी सोसायटी 150 लीटर प्रतिदिन का लक्ष्य पूरा करेगी, उसे संबंधित गांव में चिलिंग प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा, और दूध परिवहन के लिए तीन रूपए प्रति लीटर प्रति किलोमीटर की दर से सहायता राशि दी जा रही है। विधायक ने बताया कि सरकार की किसान-हितैषी सोच के तहत अब प्राकृतिक रूप से उगाई गई हल्दी का समर्थन मूल्य 90 रूपए प्रति किलो तय किया गया है। साथ ही, हमीरपुर में हल्दी पार्क की स्थापना की जा रही है, जहां किसान अपनी हल्दी बेच सकेंगे। धर्मपुर क्षेत्र में अब तक 100 किसानों को उन्नत किस्म का हल्दी बीज भी इस वर्ष वितरित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top