अंकारा, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । तुर्की की एक आपराधिक अदालत ने बुधवार को देश में एलन मस्क के एआई चैटबॉट ‘ग्रोक’ पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। यह कदम उस वक्त उठाया गया जब चैटबॉट पर तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन, उनकी दिवंगत मां और आधुनिक तुर्की के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क सहित अन्य प्रमुख हस्तियों के विरुद्ध आपत्तिजनक और अपमानजनक सामग्री प्रसारित करने का आरोप लगा।
सरकारी समर्थक टीवी चैनल ‘ए हैबर’ और अन्य मीडिया संस्थानों के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया मंच एक्स पर उपयोगकर्ताओं के सवालों के जवाब देते हुए ग्रोक ने तुर्की के नेताओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया।
इस घटना के बाद अंकारा की जनता ने तुर्की के इंटरनेट कानून के तहत सार्वजनिक व्यवस्था को खतरे में डालने के आरोपों के साथ अदालत में शिकायत दर्ज कराई। अदालत ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए तुर्की की दूरसंचार प्राधिकरण को ‘ग्रोक’ पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया।
इस विवाद के बीच, एक्स और मस्क की एआई कंपनी ‘एक्स-एआई’ ने स्थिति को संभालने के लिए त्वरित कार्रवाई की है। एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा, “हमने आपत्तिजनक पोस्टों को हटाया है और ग्रोक द्वारा एक्स पर किसी भी प्रकार के हेट स्पीच को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।”
कंपनी ने आगे कहा कि वह अपने मॉडल को सत्य की तलाश पर केंद्रित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और एक्स के करोड़ों उपयोगकर्ताओं की मदद से ऐसी खामियों की तुरंत पहचान कर मॉडल को अपडेट किया जा रहा है।
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
