WORLD

तुर्किए की प्रथम महिला ने मेलानिया ट्रंप से गाजा के बच्चों के लिए आवाज उठाने की अपील की

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और उनकी पत्नी एमीन एर्दोगन

इस्तांबुल, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । तुर्किए की प्रथम महिला एमिन एर्दोआन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप को पत्र लिखकर गाज़ा में बच्चों की दयनीय स्थिति पर ध्यान आकर्षित करने की अपील की है। यह जानकारी शनिवार को अंकारा प्रशासन ने दी।

एमिन एर्दोआन ने अपने पत्र में मेलानिया द्वारा हाल ही में रूस और यूक्रेन के बच्चों के लिए दिखाई गई संवेदनशीलता का उल्लेख किया और कहा कि वही संवेदनशीलता गाजा के बच्चों के लिए भी दिखाई जानी चाहिए। उन्होंने लिखा, मुझे विश्वास है कि आपने 648 यूक्रेनी बच्चों के लिए जो कदम उठाया, वही संवेदनशीलता गाजा के लिए भी बढ़ेगी।

पत्र में आगे कहा गया कि जब दुनिया फिलिस्तीन की मान्यता को लेकर एकजुट हो रही है, तब आपका गाजा के पक्ष में आह्वान फ़िलिस्तीनी लोगों के लिए एक ऐतिहासिक जिम्मेदारी पूरी करेगा।

गाजा में हालात बेहद खराब हैं। एक वैश्विक भूख निगरानी रिपोर्ट के अनुसार, गाजा सिटी और उसके आसपास के क्षेत्र में अकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है और यह अन्य इलाकों में भी फैलने की आशंका है। इस रिपोर्ट के बाद इजराइल पर अधिक मानवीय सहायता की अनुमति देने का दबाव बढ़ गया है।

हालांकि, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस रिपोर्ट को झूठा बताया और कहा कि इजराइल की नीति भूख पैदा करने की नहीं बल्कि उसे रोकने की है।

गाजा युद्ध की शुरुआत 07 अक्टूबर 2023 को हुई थी, जब हमास ने दक्षिणी इजराइल में हमला कर 1,200 लोगों की हत्या कर दी और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद से इजराइल के सैन्य अभियान में गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 62,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top