Jharkhand

तुपुदाना व्यापार मंच ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल मंच के सदस्य पदाधिकारीगण

रांची, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । तुपुदाना व्यापार मंच की ओर से शुक्रवार को मंच के प्रधान कार्यालय परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यापारिक मंच के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि महान आंदोलनकारी शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्हीं के साहस और शौर्य के कारण आज हम स्वतंत्र भारत में आजाद हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब देशवासी भारी जुल्म झेल रहे थे, लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह सहित अनेक वीर सपूतों की वीरता के आगे अंग्रेज टिक नहीं सके। और वे भारत छोड़कर भागने को मजबूर हुए।

व्यापार मंच की भूमिका पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संगठन किसी भी परिस्थिति में राजनीतिकरण का शिकार नहीं होगा। इसमें विभिन्न वर्ग और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग शामिल हैं, इसलिए यदि कोई राजनीतिक मुद्दा उठाया जाएगा, तो मंच उसका बहिष्कार करेगा।

कार्यक्रम का संचालन तुपुदाना व्यापार मंच के महासचिव राजू नायक ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मंच के मुख्य संरक्षक मुकेश नायक, फुटकर व्यापार मंच के अध्यक्ष छोटू नायक, राजा नायक, मंटू साहू, सीताराम प्रजापति, अरविंद अग्रवाल, विनोद साहू, बबलू जयसवाल, दिनेश प्रजापति, बद्रीनाथ, पवन वर्मन, दिनेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top