Assam

तुलिराम पर कार्बी परिषद को गिरवी रखने का आरोप

गुवाहाटी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । कार्बी आंगलोंग जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन इंग्ती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) तुलिराम रोंगहांग ने कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद को ही गिरवी रख दिया है, जो पहले से ही 200 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज में डूबी हुई है।

राजीव भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में इंग्ती ने दावा किया कि आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार असम सरकार ने अवैध रूप से 1,53,250 बीघा भूमि अडानी, अंबानी, रामदेव, गोदरेज और एपीडीसीएल जैसी बाहरी औद्योगिक कंपनियों को विभिन्न परियोजनाओं के लिए सौंप दी है। उन्होंने कहा कि एक स्वायत्त पहाड़ी जिले की भूमि गैर-जनजातियों को हस्तांतरित नहीं की जा सकती।

इंग्ती ने रोंगहांग पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने वन विभाग की 100 करोड़ रुपये से अधिक की वनीकरण निधि का दुरुपयोग किया, सरकारी ठेके अपने परिजनों के नाम पर दिए और बेनामी संपत्ति अर्जित की। उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और मंत्री पियूष हजारिका पर भी अवैध खनन और भूमि सौदों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक जगतसिंह इंग्ती, पूर्व ईएम विद्यासिंह रोंग्पी, पूर्व विधायक हेमसिंह टिस्सो और करिश्मा रोंगपिपी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top