Uttar Pradesh

राज्य टेबल टेनिस में टीएसएच के खिलाड़ियों का जलवा, लाए दाे पदक

टीएसएच के सत्यम व आशुतोष का फोटो

कानपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ में आयोजित यूपी स्टेट टेबल टेनिस टूर्नामेंट में टीएसएच (द स्पोर्ट्स हब) के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम कर लिया। सत्यम गिरि गुप्ता ने पुरुष वर्ग में कांस्य पदक जीता, वहीं आशुतोष गुप्ता ने अंडर-15 कैटेगरी में कांस्य पदक प्राप्त किया। आशुतोष इससे पहले प्रथम यूपी स्टेट टेबल टेनिस टूर्नामेंट (अलीगढ़) में रजत पदक भी जीत चुके हैं। यह जानकारी सोमवार को टीएसएच के प्रबंधक प्रणीत अग्रवाल ने दीं।

द स्पोर्ट्स हब के प्रबंधक ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी वर्ष 2023 से टीएसएच में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनके सतत अभ्यास और समर्पण ने उन्हें राज्य स्तर पर शीर्ष रैंक दिलाई है और अब वे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं। टीएसएच के अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रशिक्षण पद्धति और अनुभवी कोचिंग टीम की बदौलत खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संस्थान में खिलाड़ियों को टैलेंट के अनुसार व्यक्तिगत फोकस के साथ तैयार किया जाता है, जिससे कम उम्र में ही वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम हो रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top