Madhya Pradesh

शहर अशांत करने की कोशिश.. गणेश पंडाल में फेंका मांस, एफआईआर दर्ज

शहर अशांत करने की कोशिश.. गणेश पंडाल में फेंका मांस, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में आधारताल थानांतर्गत गणेश पंडाल के पास मटन के टुकड़े फेंक कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया गया। पंडाल में बैठे कार्यकर्ताओं की मदद से उक्त प्रयास विफल हो गया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है और दो की तलाश पुलिस कर रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अधारताल क्षेत्र अंतर्गत नेता कॉलोनी में बाल गणेश उत्सव समिति पंडाल के आसपास बीते तीन-चार दिनों से मांस के टुकड़े समिति कार्यकर्ताओं को मिल रहे थे, इसके बाद समिति के कार्यकर्ताओं ने इस पर नजर रखना शुरू की और गुरुवार की देर शाम मांस के टुकड़े फेंकते हुए दो लोगों को समिति के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा।

घटना पता लगते ही हिंदू टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे आए इन्हें लेकर अधारताल थाने आये। हिन्दू संगठनों की मांग थी कि इन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया जाए।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी रजा चौक स्थित एक मटन की दुकान से यह मांस के टुकड़े लेकर आते थे और गणेश पंडाल के पास फेंकते थे। इसके बाद पुलिस ने दुकान के मालिक मोहम्मद फैजान अली सहित दोनों लड़कों अहफाज और सरफराज के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने पर BNS की धारा 302 और 3(5) पर मामला कायम किया है।

इस मामले में पुलिस की कार्यशैली चर्चा में रही। दरअसल रात को पकड़े गए एक युवक पर पुलिस ने पहले धारा 151 लगाई थी जिस पर उसे तहसील से आसानी से जमानत मिल जाती लेकिन हिंदू टाइगर फोर्स के मीडिया प्रभारी आदित्य तिवारी ने इस जमानत पर आपत्ति दर्ज की। इस आपत्ति के चलते आरोपी को एसडीएम के द्वारा जेल भेज दिया गया। अब जेल भेजे गए आरोपी सहित अन्य दो आरोपियों पर भी धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं पर कार्यवाही की गई है और पुलिस जल्द उनकी गिरफ्तारी करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top