
हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय के परिसर में विगत 36 दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को दूसरे दिन भी असहयोग आंदोलन के रूप में जारी रहा।
बुधवार को तथाकथित प्रशासन द्वारा पूर्व कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार को जबरन कुलसचिव कार्यालय में बैठाए जाने के प्रयास किए जाने के चलते मुख्य परिसर में पहुंचने पर प्रो. सुनील कुमार से साथ आए चुनिन्दा लोगों का धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा भारी विरोध किए जाने के चलते उनका यह प्रयास विफल किया गया।
इस अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि लम्बे समय से आन्दोलनरत कर्मचारियों के आंदोलन से हतोत्साहित हो तथाकथित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को उत्तेजित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कि वह इसे राजनैतिक रूप देकर अपने कुप्रयासों में सफल हो सके। लेकिन हमारे कर्मचारी गांधीवादी व अहिंसात्मक ढ़ंग से आंदोलनरत है।
वहीं दोपहर बाद पूर्व कुलसचिव प्रो सुनील कुमार धरना स्थल पर कर्मचारियों के बीच पहुंचे जिस पर कर्मचारियों ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए उनके पक्ष को सुनने के बाद समविश्वविद्यालय में यूजीसी अधिनियम 2023 लागू किये जाने की मांग का मुद्दा प्रमुखता से रखा जिस पर कोई सहमति नहीं बनने के चलते वार्ता विफल रही।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कर्मचारी यूजीसी अधिनियम 2023 लागू करने व उसके अनुसार अधिकारियों की नियुक्ति किए जाने को लेकर संघर्षरत है। उनका यह आंदोलन अनवरत रूप से यूजीसी अधिनियम 2023 लागू होने तक जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
