वॉशिंगटन, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की महत्वाकांक्षी टैक्स ब्रेक और खर्च कटौती योजना को अमेरिकी सीनेट से बेहद मामूली अंतर से मंगलवार को मंजूरी मिल गई। 50-50 की बराबरी पर अटके इस विधेयक को उपराष्ट्रपति जेडी वांस के निर्णायक वोट से पास किया गया। इस कानून को आधिकारिक रूप से “वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट” नाम दिया गया है।
इस बिल के पक्ष में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत होने के बावजूद इसे पास कराना आसान नहीं था। पार्टी के ही तीन सीनेटर, नॉर्थ कैरोलिना के थॉम टिलिस, मेन की सुसन कॉलिन्स और केंटकी के रैंड पॉल, ने इसका विरोध किया। थॉम टिलिस और कॉलिन्स ने मेडिकेड (सरकारी स्वास्थ्य बीमा) में कटौती को लेकर चिंता जताई, जबकि पॉल ने बढ़ते कर्ज और 5 ट्रिलियन डॉलर के कर्ज सीमा विस्तार का विरोध किया।
सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून को अपनी ही पार्टी के भीतर गहराते विरोध को साधने के लिए अंत तक समझौते करने पड़े। एक ओर मेडिकेड में कटौती से चिंतित नरमपंथी रिपब्लिकन थे, तो दूसरी ओर कटौती को और सख्त बनाने पर जोर देने वाले कट्टरपंथी सदस्य।
अब यह बिल पुनः प्रतिनिधि सभा (हाउस) में जाएगा, जहां स्पीकर माइक जॉनसन पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि सीनेट को बहुत अधिक संशोधन नहीं करने चाहिए थे। हालांकि सीनेट में मेडिकेड से जुड़े प्रावधानों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे बिल को अंतिम मंजूरी मिलने में नई अड़चनें पैदा हो सकती हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा रवाना होते समय संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा, यह बहुत जटिल मसला है। मैं खर्च में बहुत अधिक कटौती का पक्षधर नहीं हूं। मुझे कटौती पसंद नहीं है, लेकिन देश की वित्तीय स्थिति को स्थिर करना भी जरूरी है।
इस विधेयक को ट्रंप प्रशासन और रिपब्लिकन पार्टी की सबसे बड़ी विधायी प्राथमिकता माना जा रहा है। अब सभी की नजरें 4 जुलाई की डेडलाइन पर टिकी हैं, जब तक इस विधेयक को अंतिम रूप देने की योजना है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
