WORLD

ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले को लेकर ट्रंप का दावा- पूरी तरह से तबाह कर दिए गए

वाशिंगटन, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिकी हमलों को लेकर चल रही बहस के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को जोर देकर कहा कि अमेरिका के हमलों ने ईरान के सभी तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों को पूरी तरह “नष्ट” कर दिया है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, “ईरान के सभी तीन परमाणु स्थल पूरी तरह से नष्ट कर दिए गए हैं। इन्हें दोबारा चालू करने में वर्षों लगेंगे और अगर ईरान ऐसा करना भी चाहे, तो बेहतर होगा कि वे इन्हें नई जगहों पर शुरू करें।”

ट्रंप का यह दावा ऐसे समय आया है जब एनबीसी की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इन हमलों में ईरान के केवल दो परमाणु ठिकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट में पांच वर्तमान और पूर्व अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि “दो स्थानों को इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त नहीं किया गया है कि वहां परमाणु संवर्धन दोबारा न शुरू हो सके।”

एनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, तीन में से दो ठिकानों को केवल इतना नुकसान पहुंचा कि ईरान आने वाले कुछ महीनों में फिर से परमाणु संवर्धन शुरू कर सकता है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि तीसरा स्थल अपेक्षाकृत अधिक प्रभावित हुआ है, लेकिन कुल मिलाकर यह हमला उतना निर्णायक नहीं रहा जितना ट्रंप ने दावा किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top