WORLD

गाजा युद्ध पर ट्रंप की अपील – “समझौता कीजिए, बंधकों को वापस लाइए!”

वाशिंगटन, 29 जून (Udaipur Kiran) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में 20 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में प्रयास तेज करते हुए रविवार को एक बार फिर युद्धविराम समझौते की वकालत की। इस बीच इजराइल और हमास के बीच संभावित समझौते के संकेत भी उभरते दिखाई दे रहे हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्ध विराम की वकालत करते हुए रविवार को फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, गाजा में समझौता कीजिए। बंधकों को वापस लाइए! इससे पहले, शुक्रवार को भी उन्होंने उम्मीद जताई थी कि एक सप्ताह के भीतर कोई ठोस समझौता संभव हो सकता है।

ट्रंप युद्ध की शुरुआत से ही इजराइल और हमास के बीच संघर्ष को समाप्त करने की लगातार अपील कर रहे हैं। जब इस वर्ष की शुरुआत में उन्होंने पदभार संभाला था, उसी दौरान आठ सप्ताह का युद्धविराम हुआ था, लेकिन मार्च में इजराइल ने हमास से नई शर्तों पर सहमति न मिलने पर पुनः सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी।

दूसरी ओर, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के शीर्ष सलाहकार रॉन डर्मर इस सप्ताह वाशिंगटन की यात्रा पर जा रहे हैं, जहां युद्धविराम को लेकर गहन वार्ता होने की संभावना है। इसके साथ ही नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा की भी योजनाएं बन रही हैं, जो इस दिशा में गंभीर प्रगति का संकेत माना जा रहा है। हालांकि यात्रा के एजेंडे पर औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top