WORLD

व्हाइट हाउस में ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे म्यंग का किया स्वागत, व्यापार व रक्षा पर चर्चा

वॉशिंगटन, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे म्यंग का स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच व्यापार और रक्षा सहयोग को लेकर अहम वार्ता हुई।

बैठक से कुछ घंटे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि दक्षिण कोरिया में “पर्ज या क्रांति” हो रही है और चेतावनी दी कि वे सियोल के साथ व्यापार नहीं करेंगे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ट्रंप का संकेत किस ओर था।

दक्षिण कोरिया पिछले कई महीनों से राजनीतिक उथल-पुथल का सामना कर रहा है। पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल को पिछले दिसंबर मार्शल लॉ लगाने के बाद पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद देश में सत्ता परिवर्तन हुआ।

इस मुलाकात से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों नेता जुलाई में हुए व्यापार समझौते के विवरण को स्पष्ट करेंगे। इस डील के तहत सियोल ने अमेरिका में सैकड़ों अरब डॉलर के निवेश का वादा किया था। समझौते के अनुसार दक्षिण कोरियाई वस्तुओं पर 15% टैरिफ तय किया गया, जबकि ट्रंप ने पहले 25% तक शुल्क लगाने की धमकी दी थी।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top