WORLD

यूक्रेन-रूस युद्ध खत्म करने के लिए ट्रंप ने दिया जमीन अदला-बदली का सुझाव

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए दोनों देशों को एक-दूसरे को कुछ भूमि सौंपनी पड़ सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी वार्ता का उद्देश्य एक संभावित समझौते की संभावना परखना होगा।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वह शुक्रवार को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे, जिसे वह “प्रारंभिक बातचीत” के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं पुतिन से कहूंगा कि यह युद्ध अब खत्म होना चाहिए। मैं जल्दी ही समझ जाऊंगा कि कोई प्रगति संभव है या नहीं।”

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक हो सकती है। ट्रंप के अनुसार, यूरोपीय नेताओं से भी वह पुतिन वार्ता के बाद चर्चा करेंगे, ताकि जल्द से जल्द संघर्षविराम स्थापित किया जा सके।

हालांकि, अतीत में ट्रंप के भूमि-स्वैप सुझाव पर न तो रूस और न ही यूक्रेन ने सहमति दिखाई है। यूरोपीय देशों को आशंका है कि रूस को बड़े भू-भाग की रियायत देने से पश्चिम की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

फरवरी 2022 में शुरू हुए इस युद्ध में रूस फिलहाल यूक्रेन के लगभग 20 प्रतिशत भूभाग पर कब्जा बनाए हुए है, जबकि यूक्रेन के पास रूसी क्षेत्र का बहुत ही छोटा हिस्सा है। ट्रंप का कहना है, “कुछ भूमि अदला-बदली होगी, और हम कोशिश करेंगे कि यूक्रेन को उसका कुछ अहम इलाका वापस मिले।”

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top