WORLD

ट्रंप-स्टारमर की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस: टेक डील, यूक्रेन युद्ध, गाजा संकट और अफगानिस्तान पर चर्चा

ट्रंप-स्टारमर की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

लंदन/बकिंघमशायर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने गुरुवार को अपनी द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार और विज्ञान-तकनीक में सहयोग को “नए युग के लिए स्पेशल रिलेशनशिप” करार दिया। सम्मेलन के दौरान उन्होंने टेक्नोलॉजी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ राउंडटेबल किया और “टेक प्रॉस्पेरिटी डील” की घोषणा की।

स्टारमर ने कहा, “ब्रिटेन और अमेरिका रक्षा, व्यापार और अब विज्ञान व तकनीक में भी पहले साझेदार हैं। हमने खास रिश्ते को एक नए युग के लिए नवीनीकृत किया है।” उन्होंने कहा कि नई टेक डील से ब्रिटेन में 15,000 नौकरियां सृजित होंगी और निवेश के मामले में यह ऐतिहासिक समझौता है।

यूक्रेन पर चिंता

स्टारमर ने रूस की हालिया आक्रामक कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा, “ये शांति चाहने वाले कदम नहीं हैं। हमें पुतिन पर दबाव बढ़ाना होगा ताकि एक स्थायी शांति समझौता हो सके।” ट्रंप ने भी माना कि रूस-यूक्रेन युद्ध को हल करना उनकी अपेक्षा से कहीं कठिन साबित हो रहा है। उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि पुतिन के साथ रिश्तों के चलते यह सबसे आसान होगा, लेकिन उन्होंने मुझे निराश किया है।” ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन ने मानवता के लिए “इतना अच्छा काम किया है जितना किसी दो देशों ने नहीं किया।

गाजा संकट और फिलिस्तीन मान्यता

गाजा पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए स्टारमर ने कहा कि ब्रिटेन जल्द ही फिलिस्तीन को मान्यता देने की योजना पर आगे बढ़ेगा, “यह शांति पैकेज का हिस्सा है, ताकि सुरक्षित इजराइल और व्यवहार्य फिलिस्तीन दोनों अस्तित्व में आ सकें। वहीं, ट्रंप ने इस पर असहमति जताई, लेकिन उन्होंने इजराइल को समर्थन दोहराते हुए कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य बंधकों की रिहाई है।

इमिग्रेशन का मसला

इमिग्रेशन पर भी दोनों नेताओं से सवाल पूछे गए। ट्रंप ने स्टारमर से कहा कि अवैध प्रवास रोकने के लिए “जरूरत पड़ने पर सेना का इस्तेमाल करें। स्टारमर ने जवाब दिया कि ब्रिटेन ने हाल ही में फ्रांस वापसी डील के तहत 35,000 प्रवासियों को लौटाया है।

ऊर्जा नीति

वहीं, ऊर्जा नीति पर स्टारमर ने संतुलित दृष्टिकोण का समर्थन किया, जबकि ट्रंप ने “ड्रिल, बेबी, ड्रिल” नारे के साथ तेल और गैस उत्पादन पर जोर दिया और पवन ऊर्जा की आलोचना की।

चार्ली किर्क की याद

ट्रंप ने हाल ही में मारे गए अमेरिकी कंजरवेटिव कार्यकर्ता चार्ली किर्क को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “चार्ली में राष्ट्रपति बनने की क्षमता थी। युवाओं से उनका जुड़ाव अद्भुत था।”

अफगानिस्तान का मुद्दा

ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका फिर से अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस पर नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बाइडेन प्रशासन पर अफगानिस्तान से “बिना योजना के अराजक वापसी” का आरोप लगाया।

संवेदनशील प्रश्नों पर स्टारमर

ब्रिटेन में धार्मिक पहचान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए स्टारमर ने कहा कि ईसाई धर्म ब्रिटेन की संवैधानिक विरासत का हिस्सा है, लेकिन देश में अन्य सभी धर्मों का सम्मान भी होता है। उन्होंने जोड़ा कि ब्रिटेन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को “कड़ी सुरक्षा” प्राप्त है।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top