
वाशिंगटन/कुआलालंपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एशियाई देशाें की अपनी लंबी विदेश यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मिलने की इच्छा जाहिर की है।
ट्रंप ने अमेरिका से अपने मलेशिया प्रस्थान के दाैरान ‘एयर फोर्स वन’ पर पत्रकारों से बातचीत में यह इच्छा जाहिर की। ट्रंप ने कहा, “मैं किम से मिलने को तैयार हूं। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है।” इस दाैरान उन्होंने पत्रकारों से अनुराेध किया कि वे “यह खबर फैला दें।”
गाैरतलब है कि ट्रंप का यह बयान उनकी पहली ‘लंबी’ विदेश यात्रा के बीच आया है, जो अमेरिका में ‘सरकारी बंद’ के साये में हो रही है। ट्रंप मलेशिया में दक्षिण पूर्व एशियाई देशाें के संगठन (आसियान) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद जापान जाएंगे।उसके बाद वह दक्षिण काेरिया के लिए रवाना हाेंगे जहां वह एशिशा प्रशांत आर्थिक सहयाेग संगठन (एपीइसी)सम्मेलन के दाैरान चीन के राष्ट्रपति शी झिनपिंग से भी मिलेंगेे।
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दाैरान उनके और किम के बीच तीन ऐतिहासिक बैठकें हुई थीं।हालांकि उस दाैरान परमाणु हथियार कार्यक्रम पर कोई समझौता नहीं हो सका।
इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप किम जोंग उन से बातचीत करने को लेकर बेहद खुला रूख अपनाए हुए हैं लेकिन अभी कुछ तय नहीं है।”
इस बीच दक्षिण कोरिया के एक मंत्री ने गुरुवार को कहा था कि अगले सप्ताह किम और ट्रंप में भेंट हाेने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
