वॉशिंगटन, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब समझौते के लिए तैयार हैं और रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों की धमकी ने मॉस्को को वार्ता की ओर आने में भूमिका निभाई है। ट्रंप 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन से मुलाकात करेंगे।
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज रेडियो के “द ब्रायन किल्मीड शो” में कहा, “मुझे लगता है कि अब वह (पुतिन) मान चुके हैं कि वह एक डील करने वाले हैं। हम जल्द पता लगाएंगे कि यह कैसे आगे बढ़ता है।” उन्होंने यह भी माना कि तत्काल युद्धविराम संभव है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन वह शांति समझौते की दिशा में प्रयास करेंगे।
पुतिन ने दिन में पहले कहा था कि अमेरिका यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए “ईमानदार प्रयास” कर रहा है और मॉस्को एवं वॉशिंगटन परमाणु हथियार समझौते पर भी सहमत हो सकते हैं।
ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि वह पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ संभावित दूसरी बैठक के लिए तीन स्थानों पर विचार कर रहे हैं, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि ट्रंप की प्राथमिकता अलास्का बैठक में लड़ाई को रोकने की कोशिश होगी, हालांकि युद्ध का व्यापक समाधान समय लेगा। उन्होंने कहा, “शांति के लिए सुरक्षा गारंटी, क्षेत्रीय विवाद और बाकी मुद्दों पर बातचीत जरूरी होगी। फिलहाल लक्ष्य लड़ाई रोकना है ताकि ये वार्ताएं संभव हो सकें।”
रुबियो ने चेतावनी दी कि जितना लंबा युद्ध चलता है, उसे खत्म करना उतना कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि जमीनी हालात लगातार बदलते हैं, जो दोनों पक्षों के वार्ता में बढ़त को को प्रभावित करते हैं। यही वजह है कि युद्धविराम बेहद अहम है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
