वॉशिंगटन, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । ट्रंप प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों, सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के प्रतिभागियों और विदेशी पत्रकारों के लिए वीजा अवधि को सीमित करने का प्रस्ताव रखा है। यह कदम कानूनी आव्रजन पर सख्ती की व्यापक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
प्रस्तावित नियमों के तहत अब एफ (छात्र), जे (सांस्कृतिक आदान-प्रदान) और आई (मीडिया) वीजा को निश्चित अवधि के लिए जारी किया जाएगा। फिलहाल ये वीजा कार्यक्रम या रोजगार की अवधि तक मान्य रहते हैं। नए नियम के अनुसार, एफ और जे वीजा अधिकतम 4 साल के लिए होंगे।
मीडिया (आई) वीजा अधिकतम 240 दिन का होगा, जबकि चीनी नागरिकों के लिए यह सीमा 90 दिन तय की गई है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि वीजा धारकों को अपने प्रवास को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त आवेदन करना होगा। प्रशासन का तर्क है कि यह बदलाव बेहतर निगरानी और प्रबंधन के लिए जरूरी है।
कितने लोग प्रभावित होंगे?
अमेरिकी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 में 16 लाख विदेशी छात्र एफ वीजा पर थे। इसके अलावा, 3.55 लाख एक्सचेंज विजिटर और लगभग 13 हजार पत्रकार अमेरिका में इन वीजा पर मौजूद थे।
इस प्रस्ताव पर 30 दिनों तक सार्वजनिक राय मांगी जाएगी। गौरतलब है कि ऐसा ही एक प्रस्ताव 2020 में भी ट्रंप प्रशासन ने लाया था।
कानूनी आव्रजन पर बढ़ी सख्ती
ट्रंप प्रशासन ने हाल के महीनों में छात्र वीजा और ग्रीन कार्ड रद्द करने, वैचारिक कारणों से स्टेटस हटाने जैसे कदम उठाए हैं। हाल ही में यूएससीईएस ने नागरिकता आवेदकों के निवास और चरित्र की जांच के लिए पड़ोस में फिजिकल विजिट शुरू करने की घोषणा भी की है।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
