
-संघ की कई मांगों को विभागीय मंत्री ने दी सहमति
लखनऊ, 27 जून (Udaipur Kiran) । हम जो भी काम करें, उसे पूरे मनोयोग से करें। काम सच्चा और पक्का होगा, तभी भ्रष्टाचार को दूर किया जा सकता है। सच्चा काम, पक्का काम से ही देश विकसित बनेगा। यह बातें समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने शुक्रवार को भागीदारी भवन में उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विकास संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। इस मौके पर संघ ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित मांगपत्र मंत्री को सौंपा ।
संघ पदाधिकारियों की मांगों और समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री ने मंच से ही समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत को निर्देश दिए कि इनकी मांगों को पूर्ण किया जाये। कर्मियों के कार्य में और कुशलता लाने के लिए विशेषज्ञों से प्रशिक्षण दिलाएं। विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को और जनोपयोगी बनाने की मांग भी संघ ने की है ताकि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिल सके। संघ के उठाये गए कैडर रिव्यू के मामले पर मंत्री ने गंभीरता से विचार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। कार्यक्रम में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एस एन यादव, अर्जुन द्विवेदी सहित प्रदेश भर से आए विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / दीपक
